जयपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । माघ कृष्ण एकादशी पर शनिवार को षटतिला एकादशी ध्रुव योग में भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आराध्य देव गोविंद देवजी,गोपीनाथ जी, अक्षयपात्र के श्रीकृष्ण बलराम मंदिर समेंत अन्य मंदिरों में ठाकुरजी की विशेष झाकी सजाई गई। षटतिला एकादशी के अवसर पर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मंगला झांकी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसके चलते मंदिर परिसर में काफी भीड़ नजर आई। अन्य मंदिरों में भी ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हे नवीन पोशाक धारण करवाई गई और ऋतु पुष्पों से शृंगार किया गया। जिसके पश्चात मंदिरों में विशेष झांकी का आयोजन हुआ। ठाकुरजी जी को तिल के बने व्यंजनों का भोग लगाया गया।
गोविंद देवजी मंदिर
षटतिला एकादशी के पावन अवसर पर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात उनका अलौकिक शृंगार किया गया। जिसके बाद उन्हे लाल रंग की जामा पोशाक धारण करवा गोचारण लीला के विशेष स्वर्ण आभूषण धारण कराए गए। जिसके पश्चात ठाकुर श्रीजी को तिल से बने व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। एकादशी के अवसर पर अल सुबह से ही गोविंद देवजी मंदिर में भक्तों का तांता लग गया और बड़ी संख्या में लोग ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे।
पुरानी बस्ती राधा गोपीनाथ मंदिर
षटतिला एकादशी के पावन अवसर पर पुरानी बस्ती में स्थित श्रीराधा गोपीनाथ जी मंदिर में भी अल सुबह से ही ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। मंदिर महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सानिध्य में ठाकुरजी का पंचमृत से अभिषेक कर उन्हे नवीन पोशाक धारण करवाई गई। जिसके पश्चात उन्हे गोचारण के स्वर्ण आभूषण धारण करवा गोचारण लीला की झांकी सजाई गई। जिसके बाद उन्हे तिल से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया।
पानों का दरीबा,सरस निकुंज
सुभाष चौक,पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में षटतिला एकादशी पर विशेष आयोजन किए गए। महंत अलबेली माधुरी शरण के सानिध्य में राधा सरस बिहारी जी का फूलों से विशेष शृंगार कर मंदिर परिसर में आकर्षण झांकी सजाई गई। जिसके पश्चात पदों का गायन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ठाकुर जी के दर्शन किए।
वहीं कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में श्रीश्याम बाबा का विशेष शृंगार कर एकादशी का कीर्तन किया गया। जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने तिल से बने व्यंजनों का दान किया।
गोनेर, लक्ष्मी जगदीश मंदिर
गोनेर में स्थित लक्ष्मी जगदीश मंदिर में षटतिला एकादशी के पावन अवसर पर ठाकुरजी का पंचमृत से अभिषेकर उन्हे नवीन पोशाक धारण कराई गई। जिसके पश्चात उनका अलौकिक शृंगार कर उन्हे फूल बंगले में विराजमान किया गया। जिसके बाद उन्हे तिल से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में अल सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में कीर्तन किया।
—————
(Udaipur Kiran)