काठमांडू, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा दुनिया भर को दी जा रही अमेरिकी आर्थिक सहयोग को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है। दुनिया भर में फैले अपने राजदूतावास को एक पत्र भेजते हुए ट्रंप प्रशासन की ओर से सभी प्रकार के जारी आर्थिक सहयोग को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया गया है।
अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के तरफ से सभी राजदूतावास को भेजे गए पत्र में सभी मौजूदा विदेशी सहायता पर रोक लगाने के साथ साथ नई सहायता को भी रोकने का निर्देश दिया गया है। काठमांडू में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि सभी देशों के राजदूतों को भेजे गए निर्देश में अगले 90 दिनों तक के लिए सभी आर्थिक सहायता पर रोक लगाने की पुष्टि की है।
बताया गया है कि ट्रंप प्रशासन के तरफ से सभी देशों के साथ अपने विदेश नीति में समीक्षा के बाद ही इस आर्थिक सहायता को जारी रखने पर कोई निर्णय लिया गया है। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2023 में अमेरिका ने दुनिया के तमाम देशों को विभिन्न शीर्षकों में कुल 68 बिलियन डॉलर का आर्थिक सहयोग किया था।
अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहायता देने वाला देश है। अमेरिकी सरकार द्वारा रोके गए आर्थिक सहायता सिर्फ विकास कार्यों को ही नहीं बल्कि सैन्य सहायता को भी रोकने का दावा किया गया है। हालांकि सभी दूतावास को भेजे गए पत्र में विदेश विभाग के परिपत्र में आपातकालीन खाद्य सहायता के साथ ही इजरायल के सैन्य सहयोग को अलग रखा गया है।
दुनिया भर के अपने दूतावास को भेजे गए निर्देश में संबंधित देशों में दिए जा रहे आर्थिक सहायता और नए आर्थिक सहायता की समीक्षा करने और इस रिपोर्ट को 85 दिनों के भीतर डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के भेजने को कहा गया है।
दूतावास के अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बिना डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की स्वीकृति लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दिया जाए। मौजूदा आर्थिक सहायता को रोकने के लिए दूतावास के तरफ से तत्काल स्टॉप वर्क ऑर्डर जारी करने को कहा गया है।
अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री शीर्ष मार्को रुबियो ने पद संभालते हुए अपने पहले पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि विदेशों में अमेरिकी सहायता तभी दिया जाना चाहिए जब यह खर्च अमेरिका को मजबूत, सुरक्षित तथा अधिक समृद्ध बनाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास