Chhattisgarh

गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह होगा ध्वजारोहण

सांसद बृजमोहन अग्रवाल।
बीआरसीसी कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुति के लिए झांकी बनकर तैयार।

धमतरी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेभर में जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल तिरंगा झंडा फहरायेंगे । कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, नगर सैनिक समेत 13 से अधिक प्लाटून मार्च पास्ट कर सलामी देंगेे। वहीं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देंगेे। साथ ही विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगेे।

जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को स्थानीय डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा समारोह स्थल में बतौर मुख्य अतिथि सुबह नौ बजे तिरंगा झंडा फहरायेंगे और सुबह 9.02 बजे ध्वज सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। इसके बाद 9.05 बजे राज्यगीत, 9.10 बजे परेड का निरीक्षण और 9.20 बजे मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। सुबह 9.35 बजे हर्षफायर, 9.40 बजे गुब्बारा उड़ान, 9.45 बजे मार्चपास्ट, 9.50 बजे परेड एवं प्लाटून कमांडर से परिचय, स्वतंत्रता संग्राम सोनानी, परिजन से भेंट एवं बलिदानी परिवारों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.40 बजे विभिन्न विभागों की झांकी और 11.25 बजे विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र वितरण होगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के दिन सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय धमतरी, एसपी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय, कृषि विभाग, नगर सैनिक कार्यालय, पीएमजेएसवाय विभाग, बीआरसीसी, पीएचई, पीजी कालेज समेत जिलेभर के सभी शासकीय विभागों के अलावा स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया जायेगा । इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top