RAJASTHAN

पर्यावरण संरक्षण के प्रयास हमारी जीवन शैली का हिस्‍सा बने : संदीप शर्मा

राष्‍ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का समापन

जयपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर राजस्‍थान विधान सभा में दो दिवसीय राष्‍ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का समापन पर्यावरण संरक्षण के ठोस समाधानों और साझा प्रतिबद्धताओं के उदघोष के साथ हुआ।

समापन समारोह को सम्‍बोधित करते हुए राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के सचिव संदीप शर्मा ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित चिन्‍ताओं पर युवाओं द्वारा राजस्‍थान विधान सभा के सदन में बताई गई चुनौतियों और उनके समाधानों से हम सभी इस समस्‍या के निवारण में सक्षम हो सकेंगे और वैश्विक स्‍तर पर उदाहरण भी प्रस्‍तुत कर सकेंगे। शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा को यहीं समाप्‍त न करके इन्‍हें अपने समुदाय, संस्‍थानों और कार्यों क्षेत्रों तक ले जाए ताकि हमारी छोटी-छोटी पहले मिलकर बडा बदलाव कर सकें।

शर्मा ने कहा है कि दो सत्रों में पर्यावरण से संबंधित दो महत्‍वपूर्ण विधेयकों पर हुई चर्चा भारत के पर्यावरणीय दृष्टिकोण और वैश्विक दायित्‍वों को दिशा देने में मील का पत्‍थर साबित होंगे। युवा नेतृत्‍व, सामूहिक भागीदारी और तकनीकी नवाचार इस वैश्विक समस्‍या के समाधान में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल से आयोजित इस युवा संसद में आए विचारों और सुझावों ने साबित कर दिया है कि युवा पीढी जलवायु संकट के लिए गम्‍भीर और प्रतिबद्ध है। सदन में हुई चर्चाएं भविष्‍य के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरणा बनेंगी।

राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय की कुलपति डॉ. अल्‍पना कटेजा ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्‍होंने राजस्‍थान विधान सभा के सदन से प्रज्‍ज्‍वलित हुई पर्यावरण संरक्षण की मशाल को विश्‍वविद्यालयों में भी ले जाकर आगे बढाने में युवा शक्ति सहभागी बने। कटेजा ने कहा है कि राजस्‍थान प्रदेश में जल संग्रहण के अदभुत संसाधन है। हमें अपनी जडों की ओर लौटने के लिए गम्‍भीर चिन्‍तन करना होगा। इस वैश्विक समस्‍या के समाधान में देरी ना हो इसके लिए भी हम सबको मिलकर तत्‍परता से प्रयास करने होंगे।

समारोह को स्‍टूडेन्‍ट फॉर डवलपमेन्‍ट के राष्‍ट्रीय प्रमुख राहुल गौड़ और राष्‍ट्रीय समन्‍वयक पायल राय ने भी सम्‍बोधित किया। समारोह में राजस्‍थान विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे। युवा संसद में उपस्थित सभी युवाओं को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

दो दिवसीय नेशनल एन्‍वायरमेन्‍ट यूथ पार्लियामेंट के पहले सत्र में भारत के स्‍वच्‍छ जलवायु कार्रवाई के लिए शासन व नीति क्रियान्‍वयन और दूसरे सत्र में सीओपी फ्रेम वर्क के तहत भारत की दीर्घकालिक जलवायु प्रतिबद्धताओं पर युवाओं ने गहन चर्चा में स्‍वच्‍छ जलवायु कार्रवाई के लिए प्रभावी नीतियों के निर्माण और क्रियान्‍वयन को आवश्‍यक बताने के साथ ही लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए सामूहिक प्रयास, निवेश और अन्‍तरराष्‍ट्रीय सहयोग की आवश्‍यकता पर बल दिया।

युवा संसद में नौ युवाओं को उनकी प्रभावी प्रस्‍तुति के लिए राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा और राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय की कुलपति डॉ. अल्‍पना कटेजा ने मेडल, मोमेन्‍टों और प्रशस्‍ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड मनिपुर की चिनगमवम याफावी, बेस्‍ट स्‍पीकर अवार्ड कलकत्‍ता की समृद्धी खवास, बेस्‍ट जर्नलिस्‍ट अवार्ड राजस्‍थान की एकता शर्मा, बेस्‍ट कॉर्टूनिस्‍ट अवार्ड बिहार के कुणाल वर्मा, बेस्‍ट लीडर अवार्ड गुजरात के पार्थ मुरडिया, बेस्‍ट डेजिग्‍नेटेड प्राइम मिनिस्‍टर अवार्ड दिल्‍ली के आदित्‍य शुक्‍ला, बेस्‍ट अपॉजिशन लीडर अवार्ड छत्‍तीसगढ के गौरव गुप्‍ता, बेस्‍ट डेजिंग्‍नेटेड स्‍पीकर अवार्ड राजस्‍थान के राहुल शर्मा और बेस्‍ट रिसर्च फॉर कन्‍टेन्‍ट अवार्ड महाराष्‍ट्र के यश चव्‍हान को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top