Bihar

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स

भागलपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । 47 बिहार बटालियन एनसीसी के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए बालिका कैडेटों ने शनिवार को एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली समाहरणालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होकर गुजरी। रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे लगा रहे थे। उक्त रैली को 47 बिहार बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक के निर्देशानुसार सुबेदार बागल एस के ने आयोजित करवाया, जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में झंडी दिखाकर किया गया।

रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लें और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सशक्त सरकार बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे देश में एक पर्व के समान है, जो समय-समय पर आता है। यह हमारे प्रजातंत्र को मज़बूत तथा लोक हितकारी सरकार के सृजन करने में मदद करता है। प्रत्येक चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करके देश में सही सुदृढ़ और मज़बूत सरकार के गठन के लिए बहुमूल्य मत का प्रयोग करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top