![फाइल फाइल](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/327a6c4304ad5938eaf0efb6cc3e53dc_1729124390.jpg)
जयपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ भव्य और परंपरागत रूप से उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में दाे पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 12 को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिला, ब्लाॅक और तहसील मुख्यालयाें पर गणतंत्र दिवस समाराेहपूर्वक मनाया जाएगा।
उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) एवं साइबर क्राइम हाल कार्मिक सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस हाल निदेशक आरपीए एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
सलूम्बर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, आयोजना (आयोजना-वित्त) विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मंजू विजय, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, राजीविका ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना निदेशक (प्रशासन) अजय कुमार आर्य, निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी के उप निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अनुभागाधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता, कार्मिक विभाग के अनुभागाधिकारी जोगेन्द्र सिंह, निदेशालय आयुर्वेद विभाग के संस्थापन अधिकारी महेश कुमार शर्मा, कार्मिक विभाग के सहायक अनुभागाधिकारी संजय शुक्ला, तीसरी आरएसी बटालियन के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार मीणा और दांतारामगढ उपखंड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार स्वामी राज्य स्तरीय समारोह में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किये जायेंगे।
गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए भजनलाल सरकार ने 24 कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी अपने गृहजिले जयपुर में तो उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भरतपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा, किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर और राज्यवर्धन राठौड़ को दौसा जिले का प्रभारी बनाया गया है। अविनाश गहलोत ब्यावर और मदन दिलावर कोटा में ध्वजारोहण करेंगे।
सूची के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर, गजेन्द्र सिंह फलौदी, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ दौसा, मदन दिलावर कोटा, कन्हैया लाल टोंक, जोगाराम पटेल जोधपुर,
सुरेश सिंह रावत अजमेर, अविनाश गहलोत ब्यावर, सुमित गोदारा बीकानेर, जोराराम कुमावत पाली में ध्वजाराेहण करेंगे।
इसी प्रकार बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर, हेमन्त मीणा प्रतापगढ़, संजय शर्मा अलवर, गौतम कुमार चित्तौड़गढ़, झाबर सिंह खर्रा सीकर, हीरालाल नागर बूंदी, ओटा राम देवासी सिरोही, डॉ. मंजू बाघमार नागौर, विजय सिंह भीलवाड़ा, के.के. विश्नोई बाड़मेर, जवाहर सिंह बेढ़म डीग
और जोगेश्वर गर्ग जालाेर
में झंडा फहराएंगे। सरकार ने 16 जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और संभागीय आयुक्ताें काे ध्वजारोहण का जिम्मा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)