Madhya Pradesh

दमोहः कलेक्टर कोचर को थर्ड जेंडरों ने पहनाये पुष्पहार 

राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान
राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान
राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान
राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान
राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान
राष्द्रीय मतदाता दिवस पर वक्ताओं का संबोधन और सम्मान

दमोह, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्द्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर में एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें मतदान का महत्व एवं मताधिकार के संबध में वक्ताओं ने विचार रखे। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। साथ ही 90 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर कोचर,सीईओ जि.पं.अर्पित वर्मा,एएसपी संदीप मिश्रा,डीएफओ ईश्वर जरांडे के साथ मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया।

कलेक्टर कोचर ने कहा कि सबसे बड़ी आजादी चुनने की आजादी होती है, हम जो पसंद करते हैं क्या उसे चुन सकते हैं, यदि यह अधिकार हमारे पास है तो यह सबसे बड़ा अधिकार होता है, मतदाता के पास यह अधिकार होता है कि वह अपनी पसंद की सरकार चुन सकता है। मतदान कोई रस्म या प्रक्रिया नहीं है, यह हम सभी का अधिकार है, हम सभी का कर्तव्य है और लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति ही सबसे बड़ी आहुति है और उसी से हम एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना कर सकते हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा हम सभी मतदाता दिवस मना रहे हैं, इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इसका उद्देश्य नए मतदाताओं को जोड़ना और हर मतदाता को यह एहसास दिलाना कि मतदान कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वोट डालने का अधिकार है। वनमंडलाधिकारी ईश्वर जराण्डे ने कहा 2011 से 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है, 26 जनवरी 1950 में जब देश गणतंत्र हुआ उसके एक दिन पूर्व निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इस स्थापना के उपलक्ष्य में 2011 से मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदातओं को जागरूक करना और लोकतंत्र के पर्व को दिन-प्रतिदिन मजबूत बनाना है।

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा भारत में जो डेमोक्रेटिक पैटर्न आया है उसमें मतदाताओं ने हमेशा अच्छा काम किया है, बहुत अच्छे तरीके से डेमोक्रेसी रन कर रही है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा आप सभी मतदान के अधिकार का प्रयोग करें, ताकि हमारी जन्मभूमि अच्छी और सुरक्षित होकर पुष्पित और पल्लवति हो। छात्र अजय कुशवाहा ने मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी पर एकल भाषण प्रस्तुत किया तथा महेन्द्र पटैल एवं साथी ने निर्वाचन गीत प्रस्तुत किया।

थर्ड जेंडरों ने कलेक्टर कोचर को पहनाये पुष्पहार-

मतदाता दिवस के अवसर पर थर्ड जेंडरों ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं मंचासीन अधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्प्प बर्षाकर स्वागत किया। विदित हो कि आज आयोजित कार्यक्रम में 12 थर्ड जंेडरों का सम्मान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर किया गया था। थर्ड जेंडरों के चेहरों पर प्रसन्नता के साथ एक आत्मीयता का भाव देखा गया जिन्होने अपनी परंपराओं के अनुसार कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर थर्ड जेंडरों ने मतदान का प्रतिशत बढाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं उपस्थितों से सहयोग करने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top