Uttrakhand

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : पुलिस कर्मियों ने ली मतदान शपथ 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान की शपथ लेते पुलिस कर्मी।

नैनीताल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने और प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये नैनीताल जनपद में विभिन्न विभागों, संगठनों, निकायों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में अधिकारियाें और कर्मचारियो को मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की शपथ दिलाई । कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने विभागीय अधीनस्थ कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top