Madhya Pradesh

इंदौरः स्कूल में मार्च-पास्ट के बाद तबीयत बिगड़ने से 8वीं के छात्र की मौत

छात्र की तस्वीर (फाइल फोटो)

इंदौर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के एक स्कूल में शनिवार को मार्च पास्ट करने के 20 मिनट बाद 8वीं के छात्र की तबीयत बिगड़ गई। वह दोस्तों के साथ बातें कर रहा था। पास ही में उसके माता-पिता भी खड़े थे। इसी दौरान वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उसे कोकिला बेन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। निपानिया में भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे था। छात्र सुव्रत दुसा (12) माता-पिता के साथ स्कूल आया हुआ था। सुव्रत की मौत की खबर के बाद स्कूल में सभी आयोजन निरस्त कर दिए गए। छात्र के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वह शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने बताया कि सुव्रत को हार्ट से संबंधी गंभीर बीमारी थी। इसका इलाज भी चल रहा था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसने 2017 में पहली कक्षा में यहां एडमिशन लिया था।

भवंस प्रॉमिनेंट इंटरनेशनल के सीईओ कर्नल प्रत्यूष कुमार सिंह गौर ने बताया कि छात्र लंबे समय से क्रॉनिक इलनेस का पेशेंट था। एनुअल स्पोर्ट्स डे पर उसने अपने साथियों के साथ मार्च पास्ट किया। फिर स्टेज के पास साथी छात्रों से बात करने लगा। इसी दौरान बेहोश हो गया। छात्र काफी होशियार और एक्टिव था। वह क्रिकेट-बास्केटबॉल सहित कई एक्टिविटी में भाग लेता था। पिछले साल इसी सिलसिले में वह शिमला भी गया था। माता-पिता उसे बहुत प्रोत्साहित करते थे। डॉक्टरों ने माता-पिता को बीमारी को लेकर पहले ही बता दिया था। ऐसे में वे चाहते थे कि वह हर गतिविधि में भाग ले और खुश होकर जिंदगी बिताए। इसलिए वह इसे किसी बात के लिए रोकने नहीं थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top