Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनेगा 76वाँ गणतंत्र दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल

– मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सिलावट करेंगे ध्वजारोहण, आकर्षक झाँकियाँ व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

– आरक्षक सुनील यादव दाँतो से आठ गाँडियाँ खीचकर दिखाएंगे हैरत अंगेज करतब

ग्वालियर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गौरवशाली भारतवर्ष का 76वाँ गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट होंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट समारोह में प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिलावट द्वारा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। साथ ही स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। समारोह में 14वीं वाहिनी के आरक्षक सुनील यादव अपने दाँतों से एक साथ 8 गाड़ियाँ खींचने का हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। इस अवसर पर आकर्षक विभागीय झाँकियाँ भी निकलेंगीं।

भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर जिला मुख्यालय समेत विकास खण्ड, तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

पद्मा कन्या विद्यालय की बालिकाओं के साथ करेंगे सुरूचि भोजप्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद सीएम राइज स्कूल शासकीय पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचेंगे। सिलावट यहाँ पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के साथ सुरूचि पूर्ण भोज में शामिल होंगे।

संयुक्त राजस्व भवन में संभाग आयुक्त और कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संयुक्त राजस्व भवन में प्रात: 8 बजे संभाग आयुक्त मनोज खत्री और कलेक्ट्रेट में प्रात: 8:15 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान ध्वजारोहण करेंगी। इस मौके पर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह जिला पंचायत , जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्यालयों, नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों मे शान के साथ तिरंगा फहराया जायेगा।

गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमग रहेंगे शासकीय भवन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और रात्रि में रोशनी की जायेगी ।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top