सीवान, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार जिले की प्रभारी मंत्री सह पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी स्टेडियम में 9: 15 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। डीएम ने मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वेब कासंटिंग के जरिए प्रसारण डिस्ट्रक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
शहर के प्रमुख स्थानों पर कब होगा झंडातोलन
जिले के विभिन्न विभागों के सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन को लेकर कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसमें राजेंद्र स्टेडियम में सुबह 9:15 बजे, 9:30 में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके बाद समाहरणालय परिसर में 10: 30 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:40 बजे, सदर अनुमडल कार्यालय परिसर में 10:50 बजे
, जिला परिषद परिसर में 10:55 बजे, बिहार गुह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 11 बजे पुलिस लाइन परिसर में 11:05 बजे और महादलित टोला में 11:30 बजे झंडात्तोलन किया जाएगा। जबकि दो बजे राजेंद्र स्टेडियम में फैंसी मैच तथा 5 बजे शाम में टाउन हॉल में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
राजेंद्र स्टेडियम में इस विभागों की निकलेगी झांकियां
कायक्रम में कुल 14 विभागों के द्वारा झांकियां भी निकल जाएगी। इसमें ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, मधनिषेध, जिला कल्याण विभाग, बाल सरक्षण इकाई, आईसीडीएस, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग शामिल हैं। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि झांकियों में सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित कराएं
जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / दीनबंधु सिंह
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)