Bihar

मतदाता दिवस पर न्यायाधीश ने ली शपथ

मतदाता दिवसपर शपथग्रहण करते न्यायाधीश

नालन्दा, बिहारशरीफ25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर न्यायालय के न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर वा न्यायाधीश के सातों खंडपीठ नें सभी सहायक प्रबंधक, एसडब्लूओ और एमपीए के साथ साथ पी एल भी को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंधक कुमारी कल्पना प्रसाद ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व पर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। वर्ष 2011 से इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।उन्होंने कहा कि मतदाता भारत के भाग्य विधाता होते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय सही प्रतिनिधि का चयन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। वही सहायक कार्य प्रबंधक मंजीत कुमार कौशल कुमार माधव पाण्डेय अधिवक्ता शशिभूषण पाण्डेय अरविंद पाण्डेय अनिल पाण्डेय रणजीत पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता का मत है, इसलिए सभी को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहना चाहिए और हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top