Assam

असम पुलिस ने गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड का किया आयोजन

असम पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड की तस्वीर।
असम पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड की तस्वीर।
असम पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड की तस्वीर।

गुवाहाटी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में असम पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास विशेष परेड का आयोजन किया गया। गुवाहाटी के लताशील खेल मैदान में आयोजित इस परेड का उद्घाटन असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवी कोटा ने किया। यह परेड लताशील खेल मैदान से शुरू होकर पानबाजार होते हुए वापस लताशील तक पहुंची।

इस अवसर पर सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता, प्रसिद्ध खिलाड़ी लवलीना बरगोहाईं सहित कई पुलिस अधिकारी और असम सरकार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास के दौरान लतासिल और पानबाजार क्षेत्र में आयोजित परेड को देखते हुए यातायात की सुचारू आवाजाही के लिए यातायात परिवहन योजना लागू की गई थी। लतासिल मैदान से परेड शुरू हुई। परेड तयबुल्लाह रोड होते हुए जिला पुस्तकालय, केएलबी रोड होते हुए एनबी हॉल, पुराने आयुक्त कार्यालय की ओर होते हुए लतासिल मैदान में पहुंचने के बाद परेड संपन्न हो गयी। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन खानापाड़ा खेल मैदान में आयोजित होगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top