Haryana

हिसार : एसडीएम ने छापा मारकर दुकानदार को चाइनीज डोर बेचते पकड़ा

दुकान पर छापेमारी के दौरान मिली चाइनीज डोर को दिखाते एसडीएम राजेश खोथ।

चाइनीज डोर जब्त कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशहिसार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के उपमंडल हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने शहर में पतंग व डोर बेचने वाली कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार को चाइनीज डोर बेचते पकड़ा। छापेमारी के दौरान दुकान से चार चाइनीज डोर प्राप्त हुई, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। एसडीएम खोथ ने शनिवार बताया कि चाइनीज डोर की बिक्री पर सर्वोच्च न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इन आदेशों की दृढ़ता से पालन की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक दिन पहले सूचना मिली थी कि शहर में चोरी छुपे चाइनीज डोर की बिक्री हो रही है। सूचना के मिलते ही छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक दुकानदार के पास चार चाइनीज डोर पकड़ी गई है। इन सभी को जब्त कर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्देश दे दिए गए हैं। शहर में पतंग व डोर बेचने वाले दुकानदारों पर छापेमारी अभियान की किसी को भनक तक नहीं लगी। एसडीएम खोथ ने शनिवार को अचानक प्लान तैयार कर दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि इसी तरह से छापेमारी कर उन सभी दुकानदारों व व्यक्तियों को पकड़ा जाएगा जो चीनी डोर की बिक्री करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top