अररिया, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
अररिया में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण, फारबिसगंज सुभाष चौक पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण और सुंदरनाथ धाम को पर्यटन क्षेत्र की घोषणा से एनडीए के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी एवं उत्साह को देखते हुए जदयू के प्रदेश सचिव पवन मिश्रा ने जिले के सभी 6 विधानसभा सीट पर एनडीए के जीत का दावा किया। जदयू प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जिले में किए गए विकास के सभी योजनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
अररिया में राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं फारबिसगंज के सुभाष चौक पर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की घोषणा पर विशेष आभार जताया। जदयू प्रदेश सचिव पवन मिश्रा ने कहा कि दूसरे दलों के नेता चुनाव के वक्त कई तरह के लोक लुभावने वादे तो करते हैं,लेकिन चुनाव के बाद उन वादों को पूरा करना भूल जाते हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमात्र ऐसा नेता है,जो अपने किए गए वादे को सौ फ़ीसदी निभाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर