![राकेश कुमार योगी राकेश कुमार योगी](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/bf8d9686ecce43d1af8e31b8f3ae820b_2104133761.jpg)
भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर के राकेश कुमार योगी ई-कर्मी 76वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को नई दिल्ली में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। योगी को गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अतिथि के तौर पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर से आमंत्रित किया गया है। योगी को मध्य प्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा वर्ष 2019 में सम्मानित किया गया है। योगी ने वर्ष 1997 से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वायरलेस फिक्स्ड स्टेशन पालपुर में महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन कर अप्रत्यक्ष रूप से अपराध नियंत्रण एवं शासकीय कार्यों में सहयोग किया है।
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने शनिवार को बताया कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में योगी की भौतिक ज्ञान क्षमता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2021-22 में बीट सहायक के रूप में पदस्थ किया गया था। योगी ने इस अवधि में मैदानी वन अमले के साथ रहकर वन्य एवं वन्य-प्राणी अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योगी चीता पुनर्स्थापना परियोजना में वर्ष 2022 में चीता आगमन से चीता मॉनीटरिंग केन्द्र पर अनवरत कार्य कर रहे हैं। योगी चीतों की गतिविधियों एवं अनुश्रवण के अभिलेख संधारित कर निर्धारित समय अनुसार जानकारी साझा कर चीता पुनर्स्थापना परियोजना में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)