Haryana

हरियाणा में बोर्ड व निगम क्लर्कों के लिए नया पे बैंड लागू

चंडीगढ़, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने बोर्ड व निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो को बड़ी राहत देते हुए उनके वेतन में संशोधन किया है। सरकार की ओर से क्लर्क और स्टेनो के लिए 21 हजार 700 रुपये का पे बैंड लागू कर दिया है। इसे लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पे बैंड किसी खास नौकरी या पद के लिए मिलने वाले वेतन की सीमा को कहते हैं। इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन होता है। पे बैंड, वेतन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। इसका इस्तेमाल, शिक्षा, जिम्मेदारी, और जगह जैसे कई कारकों के आधार पर नौकरियों को रैंक करने के लिए किया जाता है।

अधिसूचना में कहा गया है कि सभी राज्य सार्वजनिक उद्यमों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपने निदेशक मंडल के अनुमोदन के बाद, उपरोक्त संदर्भित पत्रों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों (लिपिक और स्टेनो) की श्रेणी के संशोधित, परिवर्तित वेतन ढांचे को लागू करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top