Madhya Pradesh

जबलपुर : चावल से भरा 16 पहिये का ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बोरियाँ लूटने वालों की लगी भीड़ 

चावल से भरा 16 चका ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,बोरियाँ लूटने वालों की लगी भीड़

जबलपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गौरीघाट थानान्तर्गत बादशाह हलवाई मंदिर के पास रोड पर शनिवार काे एक चावल से भरा 16 पहिये का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उस ट्रक में 100 से ज्यादा चावल की बोरियां लदी हुई थीं। हादसे में ट्रक में लदी चावल की बोरियां सडक़ पर बिखर गईं। जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को लगते ही चावल की बोरियाँ लूटने वालों की भीड़ लग गई। चालक अकेले ही सडक़ पर बिखरी चावल की बोरियाँ समेटता रहा था।

बताया जा रहा है कि ट्रक पंजाब से रायपुर की ओर जा रहा था। ड्राइवर रास्ता भटक जाने के कारण ग्वारीघाट के पीछे के मार्ग से होकर मंडला रोड पर रायपुर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top