Haryana

गुरुग्राम: प्रदीप अहलावत ने संभाला सीपीएएस के निदेशक का पदभार 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम स्थित सेक्टर-40 स्थित  सेंटर एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज (एमडीयू-सीपीएएस) के निदेशक का कार्यभार संभालने पर प्रो. डा. प्रदीप अहलावत का स्वागत करते स्टाफ सदस्य।

गुरुग्राम, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानद विश्वविद्यालय रोहतक के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-40 स्थित सेंटर एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज (एमडीयू-सीपीएएस) के निदेशक का कार्यभार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, एमडीयू रोहतक के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप अहलावत को सौपा गया है।

कानून और प्रबंधन विभागों के संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने प्रोफेसर अहलावत को निदेशक का कार्यभार संभालने पर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

एमडीयू टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच, डॉ. नीरज चौहान, एसडीओ विजय अहलावत ने भी पुष्पगुच्छ देकर प्रोफेसर प्रदीप अहलावत को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। डॉ. अहलावत ने निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद संकाय सदस्यों के साथ बैठक की और परिसर का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को छात्र हित में काम करने और महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रोफेसर अहलावत ने बताया कि वह केंद्र के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और छात्रों और शिक्षकों के लिए आवश्यक ढांचागत और शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, कर्मचारियों के सदस्यों और छात्रों के सहयोग से, एमडीयू-सीपीएएस न केवल गुरुग्राम में बल्कि पूरे राज्य में शैक्षणिक जगत में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। इस अवसर पर समन्वयक विधि विभाग डॉ. वीरेंद्र सिंधु, समन्वयक प्रबंधन विभाग डॉ. विजय राठी, मडूटा अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच, डॉ. नीरज चौहान, एसडीओ विजय अहलावत, प्राध्यापक विधि एवं प्रबंधन संकाय, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top