Haryana

फरीदाबाद में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, आठ किलो गांजा बरामद

महिला नशा तस्कर और उसका साथी।

फरीदाबाद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने 8.185 किलो ग्राम गांजा के साथ महिला सहित दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी उड़ीसा से लाकर फरीदाबाद में इसकी सप्लाई कर रहे थे। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदरपुर बॉर्डर के पास चाइनीज बाजार में गांजा बेचा जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापा मारकर एक महिला और व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में सोनिया नामक महिला और उसका साथी उमर मलिक शामिल है। महिला बिहार के गांव रसूक की रहने वाली और दिल्ली के जाफराबाद में किराए पर रह रही है। जबकि उसका साथी दिल्ली की जनता मजदूर कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों की आरोपी दिल्ली में रहकर उड़ीसा से गांजा लाकर फरीदाबाद में सप्लाई का काम करते है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुके है। दिल्ली के थाना सराय ख्वाजा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी 8.185 किलोग्राम गांजा 50 हजार रुपए मे खरीद कर लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से सोर्स की जानकारी के लिए पूछताछ की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top