Assam

भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने दी असम के राष्ट्रीय खेल टीम को शुभकामनाएं

– उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन

गुवाहाटी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने असम की राष्ट्रीय खेल टीम को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ओलंपियन लवलीना बरगोहाईं, जयंत तालुकदार, शिव थापा और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाएं असम का नाम रोशन करेंगी।

टीम असम तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग समेत कुल 23 खेलों में भाग लेंगी। सैकिया ने भरोसा जताया कि इस बार असम के खिलाड़ी पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिक से अधिक पदक जीतेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और असम ओलंपिक संघ को धन्यवाद् दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करने में सरकार ने अहम भूमिका निभाई है। प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी ठंड के बीच राज्य 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। असम से 300 खिलाड़ियों और अधिकारियों की टीम पूरी तैयारी के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेगी।

गौरतलब है कि पिछले गोवा राष्ट्रीय खेलों में असम ने 56 पदक हासिल कर 12वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार टीम में ओलंपियन, राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।

26 जनवरी को असम ट्रायथलन के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत करेगा। सैकिया ने राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना करते हुए कहा कि टीम असम को पूरे प्रदेशवासियों का समर्थन प्राप्त है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top