मुंबई, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । मराठा आरक्षण के लिए मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल ने जालना में शनिवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है। जारांगे पाटिल ने कहा कि जब तक मराठा समाज को ओबीसी कोटे से सगे संबंधियों के आधार पर आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
मनोज जारांगे ने पत्रकारों को बताया कि पिछली बार जब उन्होंने भूख हड़ताल की थी, तब राज्य सरकार ने सगे संबंधियों के आधार पर आरक्षण दिए जाने के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसे कल, 26 जनवरी को एक साल पूरा हो रहा है। लेकिन सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की । इसी वजह से मराठा समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर आज से आमरण अनशन फिर से शुरू कर दिया है । जारांगे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री को मराठों की मांगों को तुरंत लागू करना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मराठों के साथ बेईमानी नहीं करेंगे।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए सकारात्मक है। इससे पहले मराठा समाज को दस फीसदी आरक्षण दिया गया था, जो कोर्ट में नहीं टिक सका था। राज्य सरकार फिर से मराठा समाज को दस फीसदी आरक्षण जो कोर्ट में टिक सके देने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार किसी अन्य समाज को आहत नहीं करना चाहती है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव