Jammu & Kashmir

नई दिल्ली की शकूर बस्ती से चलकर दूसरी वंदे भारत ट्रेन भी पहुंची जम्मू

जम्मू, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली की शकूर बस्ती से चलकर दूसरी वंदे भारत ट्रेन भी आज जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और वहां से आगे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन भी कल कटरा से बड़गाम के लिए रवाना होगी। जबकि आज कटरा से लेकर बड़गाम का वंदे भारत का सफल ट्रायल किया गया है जबकि कल भी ऐसे ही एक ओर ट्रायल किया जाएगा। वंदे भारत को कश्मीर के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

ट्रेन के पायलट केबिन की विंड स्क्रीन डबल लेयर कांच से बनाई गई है जिसमें हीटिंग एलिमेंट्स लगे हैं, जिससे बर्फ़ तुरंत नीचे गिर जाती है। इसके अलावा वाइपर से गर्म पानी भी निकलेगा जो बची हुई बर्फ और भाप को हटा देगा। पूरी ट्रेन में हीटिंग सिस्टम और उच्च स्तर की थर्माेस्टेट लेयरिंग होगी जिससे माइनस तापमान में भी ट्रेन के भीतर का तापमान सामान्य रहेगा।

ट्रेन के ट्वॉयलेट्स को भी गर्म रखा जाएगा जहां ब्लोवर वेंट्स और सिलिकॉन हीटिंग पैड का इस्तेमाल किया गया है। बायो-टॉयलेट के बैक्टीरिया के कार्यशील बने रहने के लिए ट्वॉयलेट टैंक में भी हीटिंग दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की खिड़कियों पर डबल लेयर कांच लगे होंगे जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। यह नई वंदे भारत ट्रेन कश्मीर के लिए एक अहम कदम साबित होगी जो यात्रियों को न केवल एक तेज़ और आरामदायक सफर प्रदान करेगी बल्कि ठंड से संबंधित समस्याओं से भी निजात दिलाएगी।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top