CRIME

साइबर फ्रॉड : पुलिस सुरक्षा विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य के खाते से 99 हजार पार

jodhpur

जोधपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य से 99 हजार की ठगी हो गई। अज्ञात शख्स द्वारा उनके खाते से दो बार रुपये निकाल लिए गए। पूर्व में परिवाद दिया गया था, मगर राशि होल्ड के साथ रिफंड नहीं हो पाई। रुपये मध्यप्रदेश से निकलना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मंडोर पुलिस ने इसमें अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।

मंडोर थाना प्रभारी एवं एसआई अरूणा ने बताया कि मूलत: तमिलनाडु हाल लालबाग नागौरी गेट निवासी डॉ. रुफश डी पुत्र एस देवेएरायकम ने रिपोर्ट दी है। वे सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा विश्वविधालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है।

मामले के अनुसार 2 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12.38 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें पता लगा कि उनके एसबीआई एकाउंट से 95 हजार रुपये निकाले गए है। बाद में 4 हजार और निकाल लिए गए। इस पर उनके द्वारा तत्काल एसबीआई को शिकायत दी गई। फर्जी तरीके से रूपए निकलने के बाद उनके द्वारा अपने डेबिट कार्ड, एटीएम, एसबीआई ऑनलाइन पैमेट लिंक को ब्लॉक कर दिया गया। मैसेज राहुल एस नाम से आया हुआ था। उनका कहना है कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया फिर से खाते से रुपये निकाल लिए गए।

एसआई अरूणा का कहना है कि रुपये संभवत: मध्यप्रदेश से निकाले गए है। यह भी प्रतीत हो रहा है कि खातों को किराए पर लेने वालों की यह कारस्तानी हो सकती है। फिलहाल जांच की जा रही है। परिवादी की राशि भी होल्ड नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top