नई दिल्ली, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह 28 जनवरी को नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन ‘मंथन’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर एचएमओटी हथकरघा बुनकरों के लिए ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कार का ऑनलाइन मॉड्यूल भी लॉन्च करेगा।
कपड़ा मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि यह पहल बुनकरों की आजीविका में सुधार के साथ समग्र हथकरघा उद्योग में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।
सम्मेलन में करीब 250 हितधारक भाग लेंगे, जिनमें 21 पैनलिस्ट शामिल हैं। इसमें देश के सभी हिस्सों से आने वाले 120 हैंडलूम लाभार्थी, बुनकर सेवा केंद्रों और आईआईएचटी के 35 अधिकारी, करीब 25 राज्य सरकार के अधिकारी (हैंडलूम, रेशम और वस्त्र) और वस्त्र मंत्रालय के विभिन्न अन्य विभागों और प्रतिष्ठानों के अधिकारी शामिल हैं। सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे एक साथ आकर हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचारों और रणनीतियों को साझा कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर