RAJASTHAN

मरू महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

Photo 1

जैसलमेर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन मानचित्र पर प्रसिद्ध जैसलमेर के ’’मरू महोत्सव-2025’’ के शानदार एवं भव्य आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। महोत्सव के सुचारू और सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव इस बार 09 से 12 फरवरी 2025 तक चार दिवस का होगा। समीक्षा बैठक के मौके पर जिला कलक्टर सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव के 09 से 12 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों एवं होटल व्यवसाइयों व सम एवं खुहड़ी रिसोर्ट सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा की। मरु महोत्सव के दौरान पोकरण, जैसलमेर, सम व खुहड़ी में निर्धारित किए गए ।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देश दिए कि वे मरु महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पर्यटक महोत्सव को देखने आए। उन्होंने महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय ख्यातनाम लोक कलाकारों की प्रस्तुति करनेेे के निर्देश दिए ताकि यहां की लोक संगीत व लोक संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलें।

बैठक में सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्ण कुमार ने मरु महोत्सव के तहत 09 से 12 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गजेन्द्र सिंह सोढ़ा, कैलाश व्यास, अरुण ने मरु महोत्सव के कार्यक्रमों ओर अधिक रोचक बनाने के सम्बन्ध में अपनी ओर से सारगर्भित सुझाव भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी, रजत लोहिया तहसीलदार सम गजानंद मीणा, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह, सहायक निदेशक कमलेंद्र सिंह के साथ ही अन्य मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी, पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top