Haryana

फरीदाबाद : सात हजार की रिश्वत सहित ईएएसआई गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो का कार्यालय।

फरीदाबाद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी में तैनात पुलिस ईएएसआई को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह महाराजा गेस्ट हाउस से हर महीने पांच हजार रुपए लेता था और इस बार राशि बढ़ा कर सात हजार कर दी थी। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। फरीदाबाद में संजय कॉलोनी की रहने वाली सुधा मिश्रा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह बल्लभगढ़ स्थित महाराजा गेस्ट हाउस को लीज पर चला रही हैं। बस अड्डा चौकी में तैनात ईएएसआई जयवीर सिंह गेस्ट हाउस को चलाने की एवज में हर महीने 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग करता था। हाल ही में उसने यह राशि बढ़ाकर सात हजार रुपये कर दी थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने एक योजना बनाई और आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे का प्लान तैयार किया। टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top