पेपर देकर लौट रही छात्राएं हुई थी हादसे का शिकार
फरीदाबाद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में कॉलेज की तीन छात्राओं को कुचलने वाली स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश के मथुरा की निकली। पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर से जांच की तो पता चला कि वह फरीदाबाद में इसका यूज कर रहा है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। जिस वक्त हादसा हुआ, तीनों छात्राएं कॉलेज से पेपर देकर घर लौट रहीं थी। मरने वाली छात्रा मनीषा उर्फ मंसा (21) दयाल नगर की रहने वाली है। दूसरी छात्रा सिमरन (19), पदम नगर, नहर की हालत गंभीर है, जिसका सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीसरी छात्रा तमन्ना (21) गली नंबर 4 भारत कॉलोनी नहर पार की रहने वाली है। उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। पिता के मुताबिक मनीषा सरकारी टीचर बनना चाहती थी, इसलिए उसने शादी से भी मना कर दिया था। जिस वजह से हमने छोटी बेटी की शादी पहले कर दी थी। हादसे के बाद लोगों ने गाड़ी वालों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह भाग निकले। जिस स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट किया गया, उसमें पुलिस की कैप रखी थी। चश्मदीदों का आरोप है कि गाड़ी सवार लोगों ने शराब भी पी रखी थी। नेहरू कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज में सुबह और शाम की शिफ्ट में पेपर चल रहे हैं। तीनों छात्राएं शाम की शिफ्ट में पेपर खत्म करने के बाद कॉलेज से बाहर निकली थीं। तीनों ही आपस में दोस्त हैं, तीनों ही बीए फस्र्ट ईयर की छात्राएं है। कॉलेज से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनको सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्राओं को पास के अस्पताल में ले जाया गया था। सूचना मिलते ही वह भी अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो में दो युवक सवार थे। दोनों ने शराब पी रखी थी। कार के डेशबोर्ड पर एक पुलिस कर्मचारी की कैप भी रखी हुई थी। उन्होंने मनीषा को कार से दो बार कुचला। युवकों ने पहले कार रोक ली थी। एक युवक बाहर भी उतरा था। उसने कान पर फोन लगाया हुआ था। जब लोगों ने वीडियो बनानी और उन्हें पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने कार दौड़ा ली। जिस छात्रा मनीषा की मौत हुई, उसकी एक छोटी बहन और दो भाई थे। उसकी छोटी बहन की शादी हो चुकी थी। परिवार के मुताबिक मनीषा सरकारी नौकरी करना चाहती थी। मनीषा के पिता उदय ने बताया कि उसका कहना था कि उसे टीचर बनना है। सरकारी नौकरी लगने तक वह शादी नहीं करेगी। इस वजह से हमने छोटी बहन की पहले शादी कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि तीनों लड़कियां ग्रेजूएशन प्रथम वर्ष की छात्राएं थीं। पुलिस ने स्कॉर्पियो की पहचान कर ली है। घटना से जुड़े फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर