ENTERTAINMENT

अवनीत कौर ने अपनी लव लाइफ के बारे में किया खुलासा

अवनीत कौर - फोटो सोर्स ऑनलाइन

23 वर्षीय अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में एक ‘लव स्टोरी’ बताई है।

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिस्तर पर सोते हुए अपना एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया है। छोटे-से वीडियो में वह भूरे रंग की स्वेटशर्ट पहने हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।

अवनीत ने कैप्शन में लिखा, मैं और मेरा बिस्तर, यह एक प्रेम कहानी है। एक अन्य स्टोरी में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस वक्त जम्मू-कश्मीर में हैं। उन्होंने 13 डिग्री तापमान में शूटिंग की लेकिन उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह वहां किस फिल्म या सीरियल की शूटिंग के लिए गई थीं।

पिछले हफ्ते ही, अवनीत ने अबूधाबी में एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लिया, जिसे उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा कि वह वापस जाकर उन खूबसूरत पलों को लोगों के साथ शेयर करना चाहती हैं। इसके बाद अवनीत ने कॉन्सर्ट के कई वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए।

अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘डांस इंडिया डांस’ डांस शो ‘लिटिल मास्टर्स’ से की थी। अवनीत ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 2012 में फिल्म ‘मैरी मां’ से की थी। इसके बाद वह ‘टेड़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ और ‘झलक दिखला जा’ में नजर आईं। 2013 में उन्होंने ‘सावित्री- एक प्रेम कहानी’ और ‘एक मुट्ठी आसमान’ में काम किया।

——-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top