Uttar Pradesh

गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य यात्रा के माध्यम से जिले के 75 गांवों में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप 

Shyam sundar gupta jankari dete huewe
Teeyari beithak karte

बलरामपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य 05 यात्रा जनपद में छह फरवरी को पहुंचेगी। कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व एनएमओ के पदाधिकारियों के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इस यात्रा के माध्यम से जिले के नेपाल सीमा पर स्थित 75 गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 40 स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक लगे हुए हैं।

कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख गोंडा विभाग के श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य 05 यात्रा 6 फरवरी को जिले में पहुंचेगी। यह टीम के द्वारा पूर्व में जनपद के नेपाल सीमा से जुड़े तुलसीपुर, गैसड़ी ,पचपेड़वा शिवपुरा क्षेत्र के 75 गांव चिन्हित किए गए हैं। 6, 7, 8 फरवरी को चिन्हित गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगेगा। 9 फरवरी को देवीपाटन मंदिर में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कैंपों में चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच व दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने

बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सीमा जागरण मंच, सेवा भारती, विद्या भारती, एकल विद्यालय संस्थान के स्वयंसेवक लगे हुए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर स्वयंसेवकों के द्वारा तुलसीपुर, गैसड़ी ,पचपेड़वा, शिवपुर में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top