हरिद्वार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चेकिंग अभियान जारी रखा। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गणेश विहार कालोनी सिडकुल से ड्रग तस्कर अंशुल को 10.80 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। आरोपित अंशुल पुत्र जसवीर निवासी बझेडी जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल पता हनुमंत कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला