लखनऊ, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘निर्वाचन के बढ़ते कदम’ थीम पर लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की ओर से लगी प्रदर्शनी में निर्वाचन के इतिहास को दर्शाया गया है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल के निकट लगी ‘निर्वाचन के बढ़ते कदम’ प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार काे सूचना विभाग के कार्य की प्रसंशा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रथम निर्वाचन से जुड़ी यादों को प्रदर्शन में देखा और क्रमश: हर एक निर्वाचन के संबंध में मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी. एवं सूचना के वरिष्ठ अधिकारी राममनोहर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की।
इससे पूर्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आये प्रादेशिक कलाकारों के साथ फोटो खिचवायी। पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तिरंगे के गुब्बारों को उड़ाकर मतदाता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र