Haryana

सोनीपत:नेशनल जूडो चैंपियनशिप में हरियाणा ने जीते कई पदक

25 Snp-  सोनीपत: कैडेट नैशनल जूडो चैम्पियनशिप में         ट्राफी के साथ कोच रेखा मान व जूडों टीम सदस्य खिलाड़ी

-हरियाणा के खिलाडियों ने मारी बाज़ी,

4 स्वर्ण और 5 कांस्य पदकों के साथ

सोनीपत, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में आयाेजित हुई कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपिनयनशिप का खिताब अपने नाम

किया। टीम ने विभिन्न वेट कैटेगरी में कुल चार स्वर्ण और पांच कांस्य पदक जीते। कोच

रेखा मान ने शनिवार को बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं में 50 किग्रा: निरंजन कुमार सोनीपत,

73 किग्रा: हर्षित कुमार सिरसा, 81 किग्रा: भव्य सिंह डीएवी पीपीएस जूडो अकैडमी, पुलिस

लाइन, सोनीपत, प्लस 70 किग्रा: राधिका रोहतक के नाम शामिल हैं।

जबकि

कांस्य पदक विजेताओं में 57 किग्रा: सृष्टि सोनीपत, 63 किग्रा: लवनीत सोनीपत, 70 किग्रा:

दीक्षा झज्जर, प्लस 70 किग्रा: दीपांशी पंवार करनाल, 90 किग्रा: रोहित पंघाल रोहतक

के नाम शामिल हैं।

हरियाणा

जूडो टीम की कोच रेखा मान ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया। सरकारी

जूडो अकादमी, डीएवी पुलिस लाइन, सोनीपत में फ्री ऑफ कॉस्ट प्रशिक्षण दिया जाता है।

अकादमी में खिलाड़ियों को सरकार की ओर से डाइट मनी भी प्रदान की जाती है। हरियाणा टीम

के इस प्रदर्शन ने प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। हरियाणा सरकार की खेल नीति

का परिणा ही है कि पूरे देश में हमारे खिलाड़ी अव्वल रहे हैं। अभी 9 पदक जीतकर आए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top