Uttar Pradesh

झांसी मंडल में इस साल बनकर तैयार हो जाएंगी 13 वृहद गोशालाएं

झांसी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में गोशालाओं के निर्माण का कार्य तेज गति से कर रही है। झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में वर्तमान समय में 13 वृहद गोशालाओं के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ये सभी गोशालाएं इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएंगी। निर्माणाधीन गोशालाओं में से कई का निर्माण कार्य एक से दो महीने में जबकि बाकी का काम वर्ष के आखिर तक पूरा हो जाएगा। इन सभी गोशालाओं के निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है।

झांसी जिले में 4 वृहद गोशालाओं का निर्माण पठगुआ, मवहेटा, गुरहा और उल्दन में किया जा रहा है। ललितपुर जिले में 5 वृहद गोशालाएं टोरिया, ठनगना, बीजरूठा, बानपुर और काला पहाड़ में बन रही हैं। जालौन जिले में 4 बड़ी गोशालाएं नदीगांव, बंधा डकोर, गधेला और गोपालपुरा में बन रही हैं। निर्माणाधीन सभी वृहद गोशालाओं में प्रति गोशाला 400 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने की क्षमता होगी।

झांसी मंडल के पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सागर ने बताया कि झांसी मंडल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर और जालौन में 13 निर्माणाधीन गोशालाओं का काम पूरा हो जाने के बाद इनमें निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी। कई गोशालाओं के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। सभी गोशालाएं अलग-अलग समय में इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top