Bihar

एसएसबी ने कुआड़ी बीओपी में उर्वरक की तस्करी के रोकथाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

अररिया फोटो:कुआड़ी बीओपी में एसएसबी और अधिकारी की बैठक

अररिया, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

भारत से नेपाल उर्वरक की तस्करी के रोकथाम को लेकर एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देश पर कुआड़ी बीओपी में शनिवार को स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एसएसबी की ओर से कंपनी कमांडर कुआड़ी निरीक्षक दिलीप सिंह,कंपनी कमांडर लैलोखर निरीक्षक किशोर प्रताप करुणेश, उप निरीक्षक बजीर सेन और आरक्षी प्रसाद नायक ,वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कुर्साकांटा की बीडीओ नेहा,सीओ आलोक कुमार शामिल रहे। बैठक में उर्वरक की तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।जिसमें मुख्य रूप से सीमा चौकियों के कार्य क्षेत्र में विशेष गस्ती व तलाशी अभियान चलाना, उर्वरकों को ले जाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान देना एवं स्थानीय किसानों और व्यापारीयों को उर्वरक की तस्करी के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना शामिल रहा। साथ ही बाहरी सीमा चौकी कुआड़ी के कार्यक्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर लगभग 4 किमी की एक संयुक्त गस्ती भी की गई। जिसमें एसएसबी की तरफ से उप निरीक्षक वजीर सेन के साथ 5 अन्य जवान और पुलिस के तरफ से उप निरीक्षक पंकज कुमार शर्मा के साथ अन्य 3 जवानों ने गश्ती की।गश्ती का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अतिक्रमण हटाना और अवैध गतिविधियों की रोकथाम करना था। तथा उच्च मुख्यालय द्वारा समय – समय पर प्राप्त विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करना था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top