Jharkhand

 हजरत बाबा दुखन शाह के सालाना उर्स  पर डीसी- एसपी ने की चादरपोशी 

मौजूद लोग

लोहरदगा , 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोहरदगा मे हजरत बाबा दुखन शाह का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उर्स के मौके पर लोहरदगा बड़ी मस्जिद स्थित हजरत बाबत दुखन शाह के मजार पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिश बीन जमा सहित कई अधिकारियों ने शुक्रवार को चादरपोशी कर जिले में अमन और चैन की दुआ मांगी।

हज़रत बाबा दुखन शाह के मजार पर पिछले 100 साल से उर्स के मौके पर चादर पेशी की जा रही है।इस बार यहां 100 वां उर्स मनाया जा रहा है।अंजूमन इस्लामिया के जरिये सालाना उर्स की व्यवस्था की जाती है।

यहां लोहरदगा सहित झारखंड के कई जिलों के साथ उत्तरप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों से बड़े संख्या में लोग लोहरदगा पहुंच चादरपोशी कर मन्नत मांगने आते हैं।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होती है।

सडक़ किनारे दुकान सजाए गए हैं तो मेला का भी आयोजन किया गया है। इस बार 25 एवं 26 जनवरी की रात शानदार कव्वाली मुकाबला प्रोग्राम उर्स के मौके पर किया जाएगा। इसमें मशहूर कव्वाल कलाकार टीवी सिंगर्स छोटे चांद कादरी एण्ड पार्टी और टीवी सिंगर्स वसीम साबरी के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। जबकि 26 जनवरी की रात मुंबई के मशहूर कव्वाल सूफी चांद निजामी ब्रदर्स एवं इंटरनेशनल कव्वाल सूफी ब्रदर्स हमसर ह्यात और अतहर ह्यात की टीम के जरिए शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। इसमें बतौर मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डा.इरफान अंसारी होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top