Bihar

जिलाधिकारी विशाल राज ने सुनी लोगों की समस्या

जिलाधिकारी विशाल राज ने सुनी लोगों की समस्या

किशनगंज,24जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी विशाल राज ने समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आमजनों की समस्याओं और शिकायतों काे सुना। इसी क्रम में लोगों ने जिलाधिकारी विशाल राज से मिलकर अपनी समस्याओं, शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। प्राप्त समस्याओं, शिकायतों पर यथाशीघ्र नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं, शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी। आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10:30 से अपनी समस्याओं, शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है। उनकी बातों पर नियमानु‌सार यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेगी। इस क्रम में कार्यालय सहायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top