हल्द्वानी, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में होने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन पहुंचे ट्रायथलॉन के 58 खिलाड़ी व प्रशिक्षक सहित तकनीकी कर्मचारियाें का छोलिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान पारंपरिक स्वागत देख खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। बातचीत में ट्रायथलॉन के खिलाड़ियों और प्रशिक्षक ने बताया कि वह गोवा नेशनल गेम्स के बाद अब उत्तराखंड नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने आए हैं। उन्हाेंने बताया कि ट्रायथलॉन गेम्स में साइकिलिंग रेसिंग और स्विमिंग प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करने आए हैं।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता