Haryana

सोनीपत: बिजली के ट्रांसफार्मर व तार चोरी,बिजली आपूर्ति ठप

24 Snp-3 सोनीपत: चोरी बिजली के ट्रांसफार्मर का खेत में पड़ा कवर

सोनीपत, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में अलग-अलग दो वारदातों बिजली के ट्रांसफार्मर व तार चोरी होने बिजली निगम को लगभग

दाे लाख रुपए का नुकसान हुआ है साथ कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गन्नौर

गांव बली कुतुबपुर से दो ट्रांसफार्मर और हुल्लाहेड़ी एपी फीडर से बिजली की तारें चोरी

हुई हैं।

बिजली

निगम के अधिकारी अभिषेक की शिकायत के अनुसार, गांव बली कुतुबपुर से चोरी किए गए दो

ट्रांसफार्मरों में से संदीप के नाम 16 केवीए, दूसरा ट्रांसफार्मर किताबो के खेत से

चोरी किया गया। इस चोरी से निगम को एक लाख आठ हजार 800 रुपए का नुकसान हुआ है। दूसरी

वारदात में, बिजली निगम के एरिया इंचार्ज रवि प्रकाश की शिकायत पर सोनीपत सदर थाने

में मामला दर्ज किया गया। रात के समय 11 केवी हुल्लाहेड़ी एपी फीडर से अज्ञात चोरों

ने एलटी की 5 स्पैन की तारें चुरा लीं, जिससे निगम को 70,500 रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस

ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top