WORLD

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दूसरे देशों के नागरिकों की धरपकड़ तेज, 538 गिरफ्तार 

ada53304c5b9e4a839615b6e8f908eb6_1806862720.jpg

वाशिंगटन, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दूसरे देशों के नागरिकों की धरपकड़ तेज हो गई है। कुछ दिन पहले देश की दूसरी बार बागडोर संभालने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि देश में एक भी व्यक्ति को अवैध रूप से रहने नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि आज 538 अवैध आप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक्स पर लिखा है, ”आज ट्रंप प्रशासन ने एक संदिग्ध आतंकवादी ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के चार सदस्यों और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई लोगों सहित 538 अवैध आप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।”

अरब न्यूज की खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव लेविट ने गुरुवार देर रात यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को सैन्य विमानों के जरिये निर्वासित किया गया। अमेरिका के इतिहास का यह सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है। किए गए वादे निभाए जा रहे हैं। ट्रंप ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया है।

नेवार्क शहर के मेयर रास जे. बाराका ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) एजेंटों ने एक स्थानीय प्रतिष्ठान पर छापा मारा। यहां से बिना दस्तावेज के रह रहे दूसरे देशों के निवासियों और कुछ स्थानीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में एक सैन्य अनुभवी व्यक्ति भी है। आईसीई ने भी एक्स पर लिखा, 538 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 373 को हिरासत में लिया गया है।

न्यू जर्सी के डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर और एंडी किम ने संयुक्त बयान में आव्रजन एजेंटों के छापे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे देश के सभी समुदायों में डर की भावना पैदा हो रही है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की अनुमानित संख्या 11 मिलियन है। ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में दूसरे कार्यकाल के पहले दिन दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए आपराधिक एलियंस को निर्वासित करने की कसम खाई थी।

————-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top