फतेहपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार भोर पहर हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गौकश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस, गौकशी से संबंधित उपकरण व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के कस्बा छिवलहा में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी जानकारी हुई कि व्यक्ति रमेश चन्द्र तिवारी के आम के बाग में गौकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर के चम्पतपुर गांव के पास आम का बाग में इंटेलिजेंस विंग व थाना हथगाम पुलिस टीम की संयुक्त टीमों ने घटना स्थल पहुंचकर देखा कि एक बछड़ा बंधा हुआ है, उसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आत्म समर्पण के लिए कहा तो गोकशी करने वाले व्यक्तियों ने पुलिस पर लक्ष्य साध तमंचे से फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शब्बीर कुरैशी निवासी कस्बा व थाना चिल्ला जनपद बांदा वर्तमान पता दरियापुर मजरे दुदौली थाना हथगांव जनपद फतेहपुर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी हथगाम में भर्ती कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के गौवध अपराधी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तमंचा मे 03 खोखा कारतूस, 01 अदद जिंदा, एक तराजू व एक किलो का बाट, तीन चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, एक कुल्हाड़ी, चार बोरी व दो पैकेट काली प्लास्टिक की पन्नी, 01 गोवंश (बछड़ा), एक रस्सी का टुकड़ा, एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। थाना हथगाम में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शब्बीर कुरैशी पर जनपद फतेहपुर व बांदा में गोवध से संबंधित 08 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार