Jammu & Kashmir

कश्मीर की वंदे भारत पहुंची जम्मू

जम्मू,, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू करने पर मुहर के बाद आखिरकार आज कश्मीर के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई वंदे भारत एक्सप्रैस नई दिल्ली की शुकूर बस्ती से चलकर आज जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। जबकि बाद में अब यह ट्रेन आगे कटरा के लिए रवाना होगी और वहां से कल सुबह इस ट्रेन का कटरा से बड़गाम तक के लिए ट्रायल किया जाएगा। हालांकि दूसरी वंदे भारत कल जम्मू पहंुचेगी और वो भी इसी प्रकार आगे कटरा जाएगी। ऐसे में अब कटरा-श्रीनगर के बीच किसी भी समय नियमित रूप से ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल जाएगी।

आपकों बता दें कि कश्मीर के बर्फीले मौसम के लिए विशेष तौर पर ट्रेन को डिजाइन किया गया है। ट्रेन कोच में यात्रियों के लिए विशेष हीटिंग की व्यवस्था की गई है। इससे माइनस 20 डिग्री तापमान में भी ट्रेन का सफर जारी रहेगा। वहीं टॉयलेट और बॉशरूम में भी हीटर की सुविधा रहेगी। इसके जरिए बॉयो टॉयलेट और टैंकों का पानी भी नहीं जमेगा। स्वचालित व मैन्यूअली दरवाजे और प्लग, चार्जिंग व सॉकेट फीचर की सुविधा है। लॉको पायलट के लिए कंफर्टेबल सीट और अधिक स्पेस वाला कैबिन है। विंडशील्ड पर हीटेड फीलामेंट लगाया गया है, बर्फबारी इस शीशे पर बेअसर रहेगी। वंदे भारत विश्व के सबसे ऊंच रेलवे आर्च पुल और अंजी पुल पर चलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top