जयपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के एमआई रोड पर एचआरडी एंटवर्प ने अपने नए केंद्र (सर्टिफिकेशन लैब) की शुरुआत की है। इस सर्टिफिकेशन लैब की शुरुआत होने से ज्वैलरी और डायमंड इंडस्ट्री से जुडे व्यापारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है,क्योंकि एचआरडी एंटवर्प एक प्रतिष्ठित संस्था है जो हीरे की जाँच, प्रमाणन, और मूल्यांकन से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करती है।
शुक्रवार को एमआई रोड पिलानी भवन स्थित जयपुर ऑफिस का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में रिटेलर्स और विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। जिनमें सीकर विधायक सुभाष मील,जयपुर एसोसिएशन ऑफ ज्वैलर्स (जेएएस) के प्रेसिडेंट आलोक सोनकिया, वाईस प्रेसिडेंट राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला, सेक्रेटरी नीरज लुनावत, जयपुर ज्वैलर्स (जेजेएस) के अध्यक्ष, विमल चंद सुराना, सेक्रेटरी राजीव जैन, कोषाध्यक्ष कमल कोठारी, राजस्थान चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के.एल. जैन, सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी एसोसिएशन सेक्रेटरी जयदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक सांड और वरिष्ठ सदस्य केजी के ग्रुप के प्रेसिडेंट, नवरतन कोठारी शामिल रहे। ऑफिस बिज़नेस के लिए 27 जनवरी से शुरू होगा।
मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया रमाकांत मितकर ने बताया कि हमारे पॉइंट ऑफ़ ट्रस्ट रिटेलर कार्यक्रम के साथ हम ज्वैलरी कम्युनिटी का समर्थन करना चाहते हैं। एक्सपोर्ट ज्वैलरी के लिए हमारी बेहतर ग्रेडिंग के अलावा यूरोपीय सर्टिफिकेशन एक ज्वैलरी के मूल्य को बढ़ाता है। हमें विश्वास है कि हम जयपुर में लोकल ज्वैलरी स्टोर में भी अधिक मूल्य जोड़ सकते हैं। आजकल हर जगह लैब-ग्रोवन ज्वेलरी बेची जा रही है। जिससे डायमंड्स के लिए ज्यादा पैसे देने का जोखिम बढ़ता जा रहा है। इसलिए सर्टिफिकेशन कोई खर्चा नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों को यह दिखाने का तरीका है कि आप एक भरोसेमंद ज्वैलर हैं।
—————
(Udaipur Kiran)