Haryana

सोनीपत: फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

24 Snp-2  सोनीपत: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस     समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत     करते कलाकार, परेड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त
24 Snp-2  सोनीपत: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस     समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत     करते कलाकार, परेड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त
24 Snp-2  सोनीपत: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस     समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत     करते कलाकार, परेड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त

-परेड कमांडर एसीपी राजपाल के नेतृत्व

में पुलिस के जवानों के साथ विद्यार्थियों ने की परेड

सोनीपत, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला

स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में शुक्रवार काे उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पुलिस

लाइन में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय

पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों

और शहीदों को स्मरण करना चाहिए।

उन्होंने

कहा जो बच्चा इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां

दें। मैं खुद को गर्वानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में

परेड निरीक्षण करने और मुख्यातिथि बनने का मौका मिला है। कुछ वर्ष पहले आप लोगों की

तरह मैं भी परेड के उस तरफ रहता था और जो परेड में शामिल होने का मौका या सांस्कृतिक

कार्यक्रमों में भागीदारी का जो अपना आकर्षण है मैं समझता हूं कि आप उसको लंबे समय

तक आपकी यादों में संजोए रहेंगे।

अगर हम संविधान पढऩे की बजाय उसकी प्रस्तावना को ही

अपने जीवन में अपनाएं तो वह गागर में सागर भरने के समान है। राष्ट्रीय

ध्वज फहराने के उपरांत उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया, परेड कमांडर एसीपी राजपाल

के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ

मार्च पास्ट किया। पीटी-शो में विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा

लिया। डीसीपी मनबीर सिंह व नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम

अमित कुमार, एसीपी अजीत व राहुल देव, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, एईओ स्पोर्ट्स

रामबीर सिंह, डा. सुभाष सिसोदिया आदि अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षक मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top