Haryana

सोनीपत में बंद मकान का ताला ताेड़कर लाखाें की चाेरी

सांकेतिक

सोनीपत, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गन्नौर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर मकान से दाे लाख रुपए नगद और शादी के

बर्तन चुरा लिए। पीड़ित कमल गुप्ता ने बताया कि उनके भाई दुबई जाने के लिए अल सुबह

घर से निकले थे और मकान में ताला लगाकर गए थे।

गन्नौर

की जैन गली निवासी कमल गुप्ता ने बताया कि वह दूसरे मकान में सो रहे थे। जब वह उठकर

बाहर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। जांच में पता चला कि चोर करीब 2 लाख

रुपए नगद और शादी के बर्तन चुराकर ले गए।

मामले

की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने

मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top