West Bengal

पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के घर के पास हथियारबंद हमलावरों का हमला, आसनसोल में दहशत

कोलकाता, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शुक्रवार को हथियारबंद हमलावरों द्वारा एक व्यवसायी के घर पर हमला किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना कानून मंत्री मलय घटक के घर से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नॉर्थ हिल व्यू इलाके के व्यवसायी सुबीर बसु के घर पर शुक्रवार दोपहर दो हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया। हमलावरों ने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। उन्होंने पहले सुबीर के कर्मचारी को बंदूक दिखाकर डराया और फिर घर की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गए। सुबीर बसु ने हमलावरों को देखकर शोर मचाना शुरू किया और उनका विरोध किया। इस दौरान दोनों हमलावरों के साथ उनकी झड़प भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख बदमाश वहां से भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने कहा कि दो हथियारबंद बदमाश व्यवसायी के घर में घुसे थे। उनका इरादा लूटपाट का था या हत्या का, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कानून मंत्री मलय घटक के घर पर भी हमला हुआ था। उस घटना के बाद से ही आसनसोल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। अब इसी इलाके में दोबारा हुई इस घटना ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top