RAJASTHAN

उदयपुर में मैकलारेन सुपरकार्स का जश्न, माधुरी दीक्षित ने की शिरकत

उदयपुर में मैकलारेन सुपरकार्स का जश्न, माधुरी दीक्षित ने की शिरकत
उदयपुर में मैकलारेन सुपरकार्स का जश्न, माधुरी दीक्षित ने की शिरकत

उदयपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर के सिटी पैलेस में शुक्रवार को मैकलारेन सुपरकार्स के जश्न का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ शामिल हुईं। सुबह माधुरी ने पिछोला झील और शहर की हेरिटेज स्थलों का दौरा किया और उदयपुर की खूबसूरती की प्रशंसा की। उन्होंने लेकसिटी की गलियों और महलों को बेहद पसंद किया।

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। हरितराज ने माधुरी दीक्षित की नीले रंग की कार को अपनी पसंदीदा कार बताया।

कार्यक्रम में मैकलारेन की लग्जरी सुपरकार्स की प्रदर्शन यात्रा आयोजित की गई, जिसमें 11 मैकलारेन मालिकों ने भाग लिया। ड्राइव में 720, जीटी, आर्दुरा और दुर्लभ 750S स्पाइडर एडिशन जैसे मॉडल शामिल थे। यह यात्रा उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर तक आयोजित हुई।

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इस आयोजन को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया। माधुरी ने उदयपुर की सर्द सुबह और राजसी वातावरण का आनंद लेते हुए शहर को अद्भुत बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top