गुवाहाटी, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार की देर रात राजधानी के नूनमाटी थानाक्षेत्र के मठघरिया में एक भीषण मारपीट की घटना हुई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मठघरिया निवासी उदय राय चौधरी उर्फ बापन (45) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को मठघरिया के संहति पथ पर उदय राय चौधरी (बापन) और राजा बसुमतारी एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और झगड़ा बढ़ गया। माना जा रहा है कि शराब के नशे में धुत राजा बसुमतारी ने एक लोहे की छड़ से उदय राय चौधरी पर हमला कर दिया। इस हमले में बापन गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद नूनमाटी पुलिस ने आरोपित राजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर सदमा और गुस्सा है और उन्होंने त्वरित न्याय की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश