हिसार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक ढंग
से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों
की विभिन्न ड्यूटियां निर्धारित की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के
दौरान पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस पर हिसार पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने
के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा पुलिस बल को ड्यूटी बारे ब्रीफ कर
आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शुक्रवार को बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा
राष्ट्रीय पर्व है। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी महाबीर स्टेडियम हिसार में मनाया
जाएगा जिसमें मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा
परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला हिसार के काफी गणमान्य व्यक्ति
भी शामिल होगे। डीएसपी सुमित कुमार परेड की कमांड संभालेंगे।
इस अवसर पर जिला पुलिस
की 2 प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की 1 प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की 1 प्लाटून,
एनसीसी के लड़के व लड़कियों की 3 प्लाटून, स्काउट की 2 प्लाटून और आईटीआई आदमपुर की
1 प्लाटून परेड समारोह में भाग लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा अच्छे व सराहनीय कार्य करने
वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चो कोप्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला
पुलिस द्वारा समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के विशेष
प्रबंध किये गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह से पूर्व के सुरक्षा प्रबंध
में समारोह स्थल तथा महाबीर स्टेडियम के अंदर व बाहर की तरफ सघंन चैकिंग करवाई जा रही
है। बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढ़ाबा, धर्मशाला, गैस्ट हाउस इत्यादि स्थानो को
व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को बारीकी से चैक कर, चैंकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो के
विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दिन सुरक्षा
के लिए महाबीर स्टेडियम को 2 भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें सेक्टर 1 में महाबीर
स्टेडियम के अंदर का समस्त भाग जिसमें वीआईपी स्टेज व सभी द्वार शामिल हैं जबकि सेक्टर
2 में महाबीर स्टेडियम के बाहर का हिस्सा जिसमें मुख्य द्वार व वाहन पार्किंग को रखा
गया है। महाबीर स्टेडियम हिसार में आम जनता व कलाकारों के प्रवेश के लिए 4 द्वार निश्चित
किए गए हैं। प्रवेश द्वार 1 और 2 को मधुबन पार्क की तरफ से आम जन के लिए व प्रवेश द्वार
3 और 4 पंचायत भवन की ओर से महाबीर स्टेडियम से जोडे गए हैं। इन प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त
सुरक्षा बल तैनात रहेगा जो किसी भी व्यक्ति को बगैर तलाशी के अंदर नही जाने देगे।
गणतंत्र दिवस पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए फव्वारा चौक,
फ्लाईओवर ब्रिज व टी प्वाइंट महावीर स्टेडियम तक रूट व्यवस्था लगाई गई है तथा कैनाल
रेस्ट हाऊस/मधुबन पार्क गेट के पास नाका व पार्किंग, टी प्वांईट शर्मा हस्पताल के सामने
नाका, जिन्दल टावर के पास नाका और एचएयू गेट नंबर 1 के पास नाका लगाया गया है। साथ
ही गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौक, मलिक चौक,
फव्वारा चौक, राजकीय कॉलेज के प्रवेश द्वार (पंचायत भवन की तरफ), कुम्हार धर्मशाला,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर