Assam

शिवसागर में 75,000 यूनिट रक्तदान से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी

शिवसागर (असम), 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुए अखिल भारतीय औषधि व्यवसायी संघ (एआईओसीडी) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया है। इसी के तहत शिवसागर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

एआईओसीडी के 50वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में 75 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य तय किया गया है। इसके माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है। राज्य के शिवसागर जिले के जयदयाल खेमका मातृ सेवा सदन में आज सुबह से रक्तदान शिविर चल रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस अभियान से हजारों यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top